‘साइकिल’ पर फैसले का आधार बनेंगे परिपाटी और सिद्धांत

Last Updated 05 Jan 2017 05:29:09 AM IST

चुनाव आयोग ‘साइकिल’ चुनाव निशान के विवाद का निपटारा जल्द ही परिपाटी और स्थापित सिद्धातों के आधार पर करेगा.


मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी

सपा के दोनों धड़ों ने इस चुनाव निशान पर अपना दावा ठोंका है.
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि चुनाव निशान संबंधी प्रावधान के अनुसार आयोग अब तक की परिपाटी एवं स्थापित सिद्धातों को ध्यान में रखते हुए अपने समक्ष आए दस्तावेजों की छानबीन करके करेगा और सही समय पर उचित फैसला करेगा.

मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले सपा के दोनों धड़ों ने आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए ‘साइकिल’ चुनाव चिह्न पर अपना दावा किया है.

आयोग ने कहा कि इस विवाद को लेकर चुनाव चिनि  (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश-1968 के पैरा 15 का अनुसरण किया जाएगा जो आयोग को मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के अलग हो गए समूहों या विरोधी समूहों के संदर्भ में फैसला करने का अधिकार देता है.

पिछले दो-तीन दिनों में चुनाव आयोग को मुलायम सिंह यादव से एक प्रतिवेदन मिला और दूसरा प्रतिवेदन राम गोपाल यादव एवं अखिलेश यादव की तरफ से मिला.

समयलाइव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment