लोकसभा चुनाव 2019 सम्पन्न, करीब 67 प्रतिशत मतदान

Last Updated 20 May 2019 12:10:29 AM IST

सातवें और आखिरी चरण में कुछ स्थानों पर हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच रविवार को सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 59 सीटों पर लगभग 64.15 प्रतिशत मतदान हुआ और इसके साथ ही सत्रहवीं लोकसभा का चुनाव सम्पन्न हो गया।


आखिरी चरण में पड़े 64.15 प्रतिशत मत

सभी सात चरणों में 542 सीटों के लिए कुल मिलाकर करीब 67 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। वर्ष 2014 के चुनाव में 66.30 प्रतिशत मतदान हुआ था।

चुनाव आयोग के अनुसार, वर्ष 2014 की तुलना में इस बार चुनाव अधिक शांतिपूर्ण रहा। पहले छह चरणों में मतदान का राष्ट्रीय औसत 67.37 प्रतिशत रहा। पहले चरण में 69.61 प्रतिशत, दूसरे चरण में 69.44, तीसरे चरण में 68.40, चौथे चरण में 65.51, पाँचवे चरण में 64.16 और छठे चरण में 64.40 प्रतिशत मतदान हुआ था। सातवें चरण में अंतिम सूचना मिलने तक 64.15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

पिछली बार की तुलना में मतदान में इस बार 4.1 करोड़ अधिक महिलाओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पुरुषों और महिलाओं के बीच मतदान का अंतर 2009 से लगातार कम होता जा रहा है। वर्ष 2009 में यह अंतर नौ प्रतिशत था, जो 2014 में 1.46 प्रतिशत तथा इस बार 0.4 प्रतिशत रह गया है।

चुनाव आयोग के अनुसार, पश्चिम बंगाल और पंजाब में कुछ जगहों पर हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। राज्य में नौ सीटों पर हुए मतदान में कई जगह बम फेंके जाने और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा मतदाताओं के बीच झड़प की घटनायें हुई, लेकिन हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

अंतिम चरण में सबसे अधिक 75.51 प्रतिशत मतदान मध्य प्रदेश में हुआ। पश्चिम बंगाल में 73.51 प्रतिशत, झारखंड में 71.16 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 70.95 प्रतिशत, केन्द्र शासित चंडीगढ़ में 63.57 प्रतिशत, पंजाब में 65.31 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 58.01 प्रतिशत तथा बिहार में 53.36 प्रतिशत वोट पड़े।

सातवें चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्रियों रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, हरदीप सिंह पुरी, मनोज सिन्हा और आर.के. सिंह की चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी। इनके अलावा इस चरण में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू शोरेन, शत्रुघ्न सिन्हा, अनुराग ठाकुर, बीबी जागीर कौर, पवन बंसल, किरण खेर, मीसा भारती, सनी देओल, अतुल कुमार अंजान, महेन्द्र नाथ पांडे और अनुप्रिया पटेल समेत कई प्रमुख नेताओं के चुनावी भाग्य का फैसला भी होना है।

प्राप्त सूचना के अनुसार, पश्चिम बंगाल में सोनापुर के कुलोगाछी में करीब 50 ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण पहले तीन घंटे तक कोई मतदान नहीं हुआ। बशीरहाट, डायमंड हार्बर, कोलकाता उत्तर, कोलकाता दक्षिण और दमदम संसदीय क्षेत्र के कुछ बूथों पर भी ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ियां आने की शिकायतें मिलीं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने जादवपुर लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया। वहाँ से भाजपा उम्मीदवार अनुपम हाजरा की कार को कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

बशीरहाट से भाजपा उम्मीदवार सयातन बासु ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों को वोट देने से रोक रहे हैं। कोलकाता उत्तर संसदीय क्षेत्र के रवीन्द्र सारणी में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने बम फेंका, जिससे वहाँ अफरातफरी मच गयी और मतदाताओं में तनाव फैल गया।

उत्तर प्रदेश के चंदौली में भाजपा और समाजवादी पार्टी समर्थकों के बीच फर्जी मतदान को लेकर हल्की झड़प हुयी। वहाँ मौजूद सुरक्षा बलों ने दोनों दलों के समर्थकों को खदेड़ दिया।

प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में कुछ मतदान केंद्रो में ईवीएम की खराबी और बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं होने से कुछ समय के लिये मतदान प्रभावित रहा।

पंजाब में खडूर साहिब लोकसभा क्षेा के गाँव सरली में मतदान के बाद झगड़े में अकाली कार्यकर्ता ने कांग्रेसी कार्यकर्ता पर हथियारों से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त बंटी के तौर पर की गयी है। गुरदासपुर में कोट मोहन गाँव में अकाली-कांगेस कार्यकर्ताओं की झड़प में चार लोग घायल हो गये। बठिंडा लोकसभा क्षेा के तलवंडी साबो में कुछ व्यक्तियों ने एजेंट के बूथ को तहस-नहस कर दिया गया जिससे इलाके में तनाव बना हुआ है। बठिंडा के रामपुराफूल में कांग्रेस तथा अकाली झड़पों में आठ अकाली कार्यकर्ता घायल हो गये। इसी दौरान गोली चलाये जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया। फरीदकोट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व अकाली मंत्री सकिंदर सिंह मलूका की गाड़ी से तोड़फोड़ की जिसमें श्री मलूका बाल-बाल बच गये। तरनतारन में अकाली-कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प में कांग्रेस समर्थक बंटी की मौत हो गयी।

बिहार में पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र संख्या 160 से मतदान कर लौट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र एवं विधायक तेजप्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों और मीडिकर्मियों के बीच झड़प हो गयी। श्री यादव के बाउंसरों ने छायाकार रंजन राही की पिटाई कर दी। आरा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के एकौना गाँव में मतदान के दौरान उग्र लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गये।

मध्यप्रदेश में झाबुआ जिले के पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के उमरकोट मतदान केन्द्र में सुबह मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये। इस दौरान एक दूसरे पर लाठियां भी भाँजी गयी, हालाँकि बाद में पुलिस के मौके पर पहुँच जाने के चलते मामला शांत हो गया।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment