पहले अंग्रेजों को भगाया था, अब मोदी को हटाएंगे: कांग्रेस
कांग्रेस ने अमेरिका की मशूहर पत्रिका ‘टाइम’ के मुख्य पृष्ठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘इंडियाज डिवाइडर इन चीफ’ के शीर्षक के साथ स्थान देने को लेकर शुक्रवार को मोदी पर निशाना साधा।
![]() कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो) |
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले अंग्रेजों को भगाया था और अब मोदी को हटाएगी।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पत्रिका का मुख्य पृष्ठ शेयर करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी की परिभाषा- फूट डालो और राज करो! ’’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने पहले अंग्रेज़ों को भगाया, अब मोदी जी को हटायेंगे!’’
मोदी जी की परिभाषा-
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 10, 2019
फूट डालों और राज करो!
कांग्रेस ने पहले अंग्रेज़ों को भगाया,
अब मोदी जी को हटायेंगे! pic.twitter.com/xB9SznbYpA
गौरतलब है कि ‘टाइम’ ने अपने ताजा अंक में प्रधानमंत्री मोदी को मुख्य पृष्ठ पर स्थान दिया और इसका शीषर्क ‘इंडियाज डिवाइडर इन चीफ’ दिया है।
| Tweet![]() |