राजस्थान: बसपा ने छह और उम्मीदवारों की घोषणा की

Last Updated 06 Apr 2019 04:16:12 PM IST

बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान की छह और सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा शनिवार को की।


बसपा ने राजस्थान में 6 और उम्मीदवारों की घोषणा की

पार्टी का कहना है कि वह राज्य की सभी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अब तक कुल 11 सीटों पर नाम घोषित कर चुकी है।    

पार्टी ने बर्खास्त आईपीएस पंकज चौधरी को बाड़मेर से अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं चौधरी की पत्नी मुकुल पंकज चौधरी को पार्टी ने जोधपुर से टिकट दी है। पार्टी ने जयपुर शहर से पूर्व आईएएस उमराव सालोदिया, जालौर से भागीरथ बिश्नोई, पाली से शिवाराम मेघवाल तथा चित्ताैड़गढ से डा जगदीश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है।    

पार्टी ने इससे एक अप्रैल को पांच सीटों के लिए प्रत्याशी उतारे थे जिनमें पार्टी ने अलवर से इमरान खान, कोटा से हरीश कुमार, झालावाड़ा बारां से डॉ बद्री प्रसाद, उदयपुर से केशुलाल व अजमेर सीट पर कर्नल दुर्गालाल को टिकट दिया है।    

उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने छह सीटें जीतीं। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार खासकर पूर्वी राजस्थान की कुछ लोकसभा सीटों पर उसका अच्छा खासा जनाधार है।

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment