मुस्लिम लीग के झंडे एवं कांग्रेस के एजेंडे की सांप्रदायिक जुगलबंदी बेनकाब : नकवी
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘मुस्लिम लीग के झंडे’ और कांग्रेस के एजेंडे की ‘सांप्रदायिक जुगलबंदी’ फिर एक बार बेनकाब हुई है तथा साबित हो गया है कि कांग्रेस सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की ‘हिस्ट्रीशीटर अपराधी’ है।
![]() भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी |
केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बातचीत में कहा कि कांग्रेस अपनी सांप्रदायिक सियासत पर झूठी धर्मनिरपेक्षता का तड़का लगा कर वोटों के शोषण करने में माहिर रही है और ‘बांटो और राज करो’ देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की पहचान है।
श्री नकवी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार 2004 में कांग्रेस ने मुस्लिम लीग को अपनी सरकार में शामिल कर उसकी ‘‘सांप्रदायिक राजनीति’’ को मान्यता दी थी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी उसी सोच के सफर को आगे बढ़ाने वायनाड पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री गांधी का अमेठी से वायनाड तक का सफर, कांग्रेस के ‘सेक्युलरिज्म का चोला, कम्युनलिज्म का झोला’ के चरित्र को और पुख्ता करता है।
श्री नकवी ने कहा कि साम्प्रदायिकता के नाम पर वोटों को हाईजैक करने के कांग्रेस के मनसूबे सफल नहीं होंगे।
| Tweet![]() |