मोदी का ममता पर हमला, 'दीदी स्पीड ब्रेकर' हट जाए तो बंगाल में विकास को गति मिले

Last Updated 03 Apr 2019 03:22:09 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर पश्चिम बंगाल के विकास में गतिरोधक होने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की बेहतरी के लिये उन्हें जाना होगा।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर उसे भी निशाने पर लेते हुए कहा कि सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफ्सपा) की कुछ उपधाराओं की समीक्षा की बात चल रही है, जो आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा बलों के लिए ढाल की तरह काम करता है।     

मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर पाकिस्तान से हमदर्दी रखने का आरोप लगाते हुए दावा किया, "वह (कांग्रेस) हमारे सुरक्षाबलों को असहाय बनाना चाहती है, उनके हाथ-पांव बांधना चाहती है।"    

प्रधानमंत्री ने चुनाव की घोषणा के बाद ममता बनर्जी के गढ़ में पहली रैली करते हुए उन पर आरोप लगाया, "दीदी (ममता बनर्जी) पश्चिम बंगाल के विकास में गतिरोधक हैं।"    

उन्होंने आरोप लगाया कि ममता ने गरीबों के उत्थान से जुड़ी केंद्र की कई योजनाओं को रोक दिया है। मोदी ने कहा कि 'गतिरोधक दीदी' ने पश्चिम बंगाल के लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं लेने दिया।      

प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं चाहता हूं कि यह स्पीड ब्रेकर हट जाए ताकि विकास को गति मिल सके।"

भाषा
सिलिगुड़ी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment