अखलाक के गांव में बोले योगी आदित्यनाथ, सरकार तुष्टिकरण नहीं, सबके लिए काम करती है

Last Updated 01 Apr 2019 12:29:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर के बिसहड़ा गांव में एक रैली में कहा कि मोदी सरकार समाज के सभी वर्ग के लिए काम करती है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

इसी गांव में 2015 में मोहम्मद अखलाक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।         

आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर जाति के आधार पर लोगों को बांटने और ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ करने का आरोप लगाया।          

उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी सिर्फ अपने परिवारों के विकास के लिए काम करती हैं।         

आदित्यनाथ ने रैली में कहा, ‘‘ मई 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद, हमारी सरकार ने कहा था कि यह किसी व्यक्ति, परिवार, जाति या धर्म के लिए काम नहीं करेगी, बल्कि गांवों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों और समाज के हर तबके लिए काम करेगी।’’         

इस रैली में विशाल राणा समेत पीट-पीट करने हत्या करने के तीन-चार आरोपी भी मौजूद थे।         

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बिना रोक टोक के राज्य में अवैध बूचड़खाने चल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘ कौन नहीं जानता बिसहाड़ा में क्या हुआ? सबको पता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कितने शर्म की बात है कि समाजवादी सरकार ने तब भावनाओं को दबाने की कोशिश की और मैं कह सकता हूं कि हमारी सरकार बनते ही हमने अवैध बूचड़खानों को बंद कराया।’’

भाषा
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment