सरकार ने अंतरिक्ष में ‘चौकीदार’ तैनात करने के लिए कदम उठाए: मोदी

Last Updated 29 Mar 2019 01:09:23 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने अंतरिक्ष में ‘चौकीदार’ तैनात करने के लिए कदम उठाए हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसी सरकार के लिए मतदान करें जो केवल नारेबाजी नहीं करे बल्कि ठोस फैसले कर सके।     

प्रधानमंत्री ने ओडिशा में कोरापुट जिले के जयपुर इलाके में एक रैली के साथ ही पूर्वी भारत में चुनाव प्रचार मुहिम शुरू करते हुए कहा कि एनडीए सरकार लोगों के समर्थन के बिना देश में कोई विकास कार्य नहीं कर पाती।     

उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए अपने समर्थकों का आशीर्वाद मांगा और जोर देकर कहा कि एनडीए सरकार ने राज्य में विकास करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।    

मोदी ने कहा, ‘‘पिछले पांच साल में सरकार ने आठ लाख परिवारों के लिए मकान बनाए हैं, 3000 घरों में बिजली पहुंचाई है और 40 लाख घरों को गैस कनेक्शन मुहैया कराया है।’’     

प्रधानमंत्री ने ‘मिशन शक्ति’ का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने अंतरिक्ष में ‘चौकीदार’ तैनात करने के लिए कदम उठाए हैं।     

‘मिशन शक्ति’ के तहत भारत ने एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराकर अपनी उपग्रह भेदी मिसाइल क्षमता का प्रदर्शन किया।    

प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष के क्षेत्र की इस उपलब्धि को ‘कम आंकने’ वाले विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जो लोग उपग्रह भेदी तकनीक की आलोचना कर रहे हैं, उन्हें चुनाव में उचित जवाब दिया जाएगा।’’      

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसी सरकार के लिए मतदान करें जो केवल नारेबाजी करने के बजाए ठोस निर्णय ले सके।    
 

भाषा
जयपुर (ओडिशा)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment