देखें- BJP उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, पुरी लोकसभा सीट से लड़ेंगे संबित पात्रा

Last Updated 23 Mar 2019 09:52:40 AM IST

भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार देर रात पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा को ओडिशा की प्रतिष्ठित पुरी सीट से अपना उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा की।


संबित पात्रा (फाइल फोटो)

भाजपा ने आंध्र प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों और विधानसभा की 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए।

पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में जिन नामों को अंतिम रूप दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी शामिल हुए।

भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी सूची इस प्रकार है-

आंध्र प्रदेश

अरुकु (सु.) से के. वी सत्यनारायण रेड्डी
श्रीकाकुलम से पी संबामूर्ति
विजियानगरम से पी सन्यासी राजू
अनकापल्ली से डॉ. जी वेंकट सत्यनारायण
काकीनाडा से वाई. वेंकट राममोहन राव
अमलापुरम से अय्याजी वेमा मानेपल्ली
राजमुंदरी से सत्य गोपीनाथ दासपरवस्तु
नरसापुरम से पैडीकोंडा मानिकयेलाराव
एलुरु से चिन्नम रामकोटया
मछलीपट्नम से जी रमनजनेयुलु
विजयवाड़ा से दिलीप कुमार किलारू
गुंटूर से वी जयप्रकाश नारायण
बापटला से सी किशोर कुमार
ओंगोल से टी श्रीनिवास
नांदयाल से डॉ. आदिनारायणलंती
कुनरूल से डॉ. पी वी पार्थसारथी
अनंतपुर से हमसा देवीनेनी
हिन्दूपुर से पी वेंकट पार्थसारथी
कडप्पा से एस आर रामचंद्र रेड्डी
नेल्लोर से सुरेश रेड्डी सन्नपारेड्डी
तिरुपति (सु.) से बी श्रीहरि राव
राजिमपेट से पी महेश्वर रेड्डी
चित्तूर (सु.) से जयराम दुग्गानी

महाराष्ट्र

जलगांव से श्रीमती स्मिता उदय वाघ
नांदेड़ से प्रताप पाटिल चिक्कलीकर
डिंडोरी (सु.) से डॉ. भारती पवार
पुणे से गिरीश बापट
बारामती से श्रीमती कंचन राहुल कुल
शोलापुर (सु.) से डॉ. जयसिद्धेश्वर स्वामी,

ओडिशा

बरगड़ से सुरेश पुजारी
संबलपुर से नितेश गंगा देब
कालाहांडी से बंसत कुमार पांडा
पुरी से डॉ. संबित पात्रा
कोरापुट (सु.) से जयराम पांगी

असम

तेजपुर से सार्जेन्ट पल्लव लोचनदास

मेघालय

शिलांग (सु.) से सनबोर शुल्लई

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment