असदुद्दीन ओवैसी के पास 13 करोड़ की संपत्ति

Last Updated 19 Mar 2019 12:27:20 PM IST

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवारी के लिए अपना पर्चा भरा है और घोषणा की है कि उनके पास 13 करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति है।


एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

ओवैसी द्वारा सोमवार को दायर हलफनामे के अनुसार, उनके पास 12 करोड़ रूपये मूल्य की अचल संपत्ति और एक करोड़ सड़सठ लाख रूपये मूल्य की चल संपत्ति है। इसके अलावा उन पर नौ करोड़ तीस लाख रूपये की देनदारी भी है।     

उनके पास दो लाख रूपये की नकद राशि है। साल 2017-18 के दौरान उनकी आय 10,01,080 रूपये थी। साल 2016-17 में उनकी आय 13,33,250 थी।     

उनके खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं लेकिन एक भी मामले में उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है।     

ओवैसी लोकसभा में लगातार चौथी बार निर्वाचित होने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। वे हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment