Delhi Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के चुनाव में Delhi में 162 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद

Last Updated 26 May 2024 07:18:03 AM IST

Delhi Lok Sabha Election 2024: राजधानी दिल्ली में शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के साथ ही भाजपा, कांग्रेस, आप, बसपा समेत अन्य उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। शनिवार को सुबह से ही भीषण गर्मी के बावजूद मतदान की रफ्तार सामान्य रही।


दिल्ली : जाफराबाद स्थित सर्वोदय विद्यालय के पोलिंग बूथ पर कतार में लगे वोटर। फोटो : अनिल सिन्हा

हालांकि कुछ इलाकों में सुबह मतदान की रफ्तार धीमी दिखी, लेकिन धूप चढ़ने के साथ ही रफ्तार तेज हो गई। दिल्ली में सबसे अधिक 28 उम्मीदवार  उत्तरी-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में 26 उम्मीदवार, उत्तरी-पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र में 25 उम्मीदवार, चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में 24 उम्मीदवार, पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में 22 उम्मीदवार, दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में 20 उम्मीदवार और पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे। खास बात यह है कि बसपा ने सभी सातों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।

राजधानी में चुनाव प्रक्रिया 29 अप्रैल को शुरू हुई थी। दिल्ली के कुछ इलाकों में मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही। शायद यही वजह रही कि सुबह नौ बजे यानी शुरू के दो घंटे में करीब 8.94 फीसद मतदान दर्ज किया गया। इसमें उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में सबसे अधिक यानी 10.15 फीसद दर्ज की गई।  हालांकि नई दिल्ली एवं अन्य लोकसभा क्षेत्र के कुछ इलाकों में स्थिति उलट थी।

नई दिल्ली, वसंतकुंज, रोहिणी, साउथ एक्सटेंशन में सुबह से ही मतदाताओं की लाइनें देखने को मिलीं। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सुविधाभोगी मतदाताओं ने सुबह ही मतदान करना बेहतर समझा। सबसे पहले मतदान, फिर जलपान के स्लोगन को सत्यार्थ करते हुए मतदान करने पहुंच गए। जैसे ही पारा चढ़ता गया, इन इलाकों के बूथ शांत होने लगे। हालांकि मतदान अनवरत चलता रहा। पारा चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की लंबी लाइनें दिखने वाले इलाकों में उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, सीलमपुर, मटिया महल, ओखला एवं कुछ झुग्गी कलस्टरों में भी ऐसा देखने को मिला।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जाफराबाद, सीलमपुर एवं ओखला में मतदान स्थलों पर लंबी लाइनें देखी गई। खासकर जाफराबाद इलाके के कुछ मतदान स्थलों पर मतदाता सड़क पर लाइन में खड़े दिख रहे थे।

पारा चढ़ने के साथ ही मतदाताओं  के बढ़ते जोश के चलते सुबह 11 बजे तक दिल्ली में 21.69 फीसद मतदान दर्ज किया गया। इस बार सबसे अधिक मतदान 24.49 फीसद उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में ही दर्ज किया गया।

इन इलाकों में भीषण गर्मी के बावजूद लोग लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। दोपहर बाद 1 बजे तक 34.37 फीसद मतदान दर्ज किया गया।

जानकारों की मानें तो दोपहर बाद यानी तीन बजे के बाद कुछ और इलाकों में भी मतदान स्थलों पर मतदाताओं की संख्या में इजाफा होता देखा गया।

दोपहर बाद तीन बजे तक कुल 44.58 फीसद मतदान दर्ज किया गया। इस बार भी सबसे अधिक मतदान करने वालों में उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के मतदाता सबसे आगे (47.85 फीसद) रहे। दोपहर बाद पारा ढलने के साथ ही शाम 5 बजे तक दिल्ली में 53.73 फीसद मतदान दर्ज किया गया।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment