Lok Sabha Election 2024 : सीएम योगी और मायावती ने लोगों से की वोट डालने की अपील

Last Updated 25 May 2024 08:39:31 AM IST

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर शनिवार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगी।


Lok Sabha Election 2024

इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और बसपा सुप्रमो मायवती ने लोगों से वोट डालने की अपील की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "लोकसभा चुनाव का आज छठा चरण है।

सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि मतदान अवश्य करें। लोकतंत्र के महापर्व में आपकी सहभागिता 'नए भारत' में विरासत के सम्मान के साथ ही देश की विकास यात्रा को और समृद्ध बनाएगी। इसलिए, 'आत्मनिर्भर-विकसित भारत' के निर्माण हेतु पहले मतदान, फिर जलपान!"

वहीं यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "आज लोकसभा के छठे चरण के मतदान में लोग अगर महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी जैसी राष्ट्रीय समस्याओं से मुक्ति की चिन्ता करके सही संवैधानिक कल्याणकारी सोच वाली सरकार चुनने के संकल्प के साथ 'पहले मतदान फिर जलपान' का अभियान जारी रखें तो बेहतर तभी यहाँ बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय संभव।"

मायावती ने आगे लिखा, "केंद्र में चाहे यूपीए हो या फिर वर्तमान एनडीए की सरकार कुछ मुट्ठीभर लोगों को छोड़कर देश के लगभग 125 करोड़ गरीब व मेहनतकश जनता को आत्म-सम्मान के साथ रोटी-रोजी का बुनियादी हक नहीं मिल पाया अर्थात् उनके बुरे दिन दूर नहीं हुए। अतः अच्छी सरकार के लिए आपका वोट जरूरी।"

बता दें कि यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 162 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इस चरण में सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही सीट के लिए वोटिंग हो रही है।

इन सीटों पर कई दिग्गज मैदान में हैं। सुलतानपुर से भाजपा की मेनका गांधी मैदान में हैं। वहीं, आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव और भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी फिल्म कलाकार दिनेश लाल निरहुआ के बीच मुकाबला है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment