Lok Sabha Election 2024 : बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी

Last Updated 25 May 2024 08:03:12 AM IST

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आठ संसदीय क्षेत्रों वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है।


Lok Sabha Election 2024

1.49 करोड़ मतदाता 86 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे। वोटिंग के लिए 14,872 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 1,281 केंद्र शहरी क्षेत्रों में जबकि 13,591 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, मतदान स्थल पर वोटरों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

इस चरण में राधामोहन सिंह, संजय जायसवाल, पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद, रितु जायसवाल, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, आकाश सिंह, पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब समेत 86 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है।

अधिकांश सीटों पर मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन उम्मीदवारों के बीच माना जा रहा है। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।

नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बिहार में सभी सात चरणों में मतदान होना है। 4 जून को मतों की गिनती होगी।
 

_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment