Lok Sabha Election 2024 : ममता बनर्जी ने पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डालकर मुसलमानों को दिया हक : आदित्य साहू

Last Updated 24 May 2024 09:13:54 AM IST

भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने ओबीसी के विभिन्न वर्ग को लेकर जारी प्रमाणपत्र को कलकत्ता हाईकोर्ट की ओर से रद्द किए जाने के फैसले का स्वागत किया है। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लिया।


आदित्य साहू

आदित्य साहू ने कांग्रेस, टीएमसी, और इंडी गठबंधन के घटक दलों पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गठबंधन के घटक दलितों और आदिवासियों के हक को कई दशकों से मारते आ रहे हैं।

ममता बनर्जी ने धर्म के आधार पर मुस्लिम समाज को आरक्षण देने का काम किया है। मामला जब हाईकोर्ट में गया, तब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हाईकोर्ट के आदेश को भी मानने के लिए तैयार नहीं हैं।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान स्वीकार किया है कि पिछले कई दशकों से आदिवासियों और दलित के हक को छीना गया था।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव के सभी सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी।

बंगाल में रामकृष्ण मिशन की संपत्तियों में हुई तोड़फोड़ को लेकर उन्होंने कहा कि भारत सेवाश्रम संघ वह संस्था है, जिसके कारण पश्चिम बंगाल भारत का हिस्सा है।

ममता बनर्जी को शायद नहीं मालूम कि भारत सेवाश्रम संघ के संस्थापक स्वामी प्रणवानन्द अगर नहीं होते तो पश्चिम बंगाल बांग्लादेश का हिस्सा होता।

उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी भारत सेवाश्रम संघ, इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन जैसे संस्थाओं को बदनाम कर रही हैं, ताकि मुसलमान वोटरों को खुश किया जा सके।

चुनाव जीतने के लिए वह इन संस्थाओं की प्रतिष्ठा को आहत कर रही हैं।

आईएएनएस
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment