Lok Sabha Elections 2024 : त्रिपुरा के CM का दावा, पश्चिम बंगाल में BJP कम से कम 32 लोकसभा सीटें जीतेगी

Last Updated 17 May 2024 08:51:15 AM IST

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने पिछले कुछ हफ्तों में पश्चिम बंगाल में कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया, उन्‍होंने गुरुवार को दावा किया कि भाजपा उस राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से कम से कम 32 सीटें जीतेगी।


Lok Sabha Elections 2024

यहां एक रक्तदान शिविर में भाग लेने के बाद साहा ने कहा कि बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने मतदाताओं में भाजपा और उसके उम्मीदवारों के पक्ष में भारी उत्साह देखा।

मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा, "मुझे यकीन है कि भाजपा बंगाल में कम से कम 32 लोकसभा सीटें जीतेगी।" उन्होंने कहा, "लोग तृणमूल कांग्रेस सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं।"

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बंगाल में 18 सीटें जीती थीं, जो राज्य में उसका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

त्रिपुरा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष साहा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लिए 400 से अधिक सीटों का लक्ष्य रखा है।

उन्‍होंने कहा, “देश भर के सभी नेता, पार्टी पदाधिकारी और सदस्य 400 से अधिक सीटों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

मैं पहले ही पश्चिम बंगाल में कई चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुका हूं और मैं पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए फिर वहां जाऊंगा।“

साहा ने कहा, "हमें पूरा विश्‍वास है कि 400 से ज्यादा सीटें हासिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला एनडीए लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगा।"

 

आईएएनएस
अगरतला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment