Tej Pratap Yadav : जेपी नड्डा को पहचानने से तेज प्रताप यादव ने किया इनकार, कहा- हम नहीं जानते

Last Updated 17 May 2024 08:17:16 AM IST

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव ने पीएम मोदी के रोड शो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह को निशाने पर लिया है।


Tej Pratap Yadav

तेजप्रताप यादव ने कहा कि पीएम आएं, चाहे उनके पिताजी आएं, कोई फर्क नहीं पड़ता। इंडिया गठबंधन इंटैक्ट है पूरी तरह से, इंडिया महागठबंधन की जीत होने जा रही हैं।

बता दें, पीएम मोदी ने रविवार को पटना में एक रोड शो किया था।

गिरिराज सिंह की ओर से लोकसभा चुनाव बाद गांधी परिवार के फरार होने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कौन फरार हो गया और कौन नहीं, वह तो सामने दिख रहा है। मोदी जी आए और बिहार से फरार हो गए, अमित शाह आते हैं वह भी फरार हो जाते हैं।

बता दें, गिरिराज सिंह ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि चुनाव के बाद गांधी परिवार फरार हो जाएगा।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण तक 270 सीटों पर जीत दर्ज करने वाले अमित शाह ने दावे पर उन्होंने कहा कि जब रिजल्ट आएगा, तब उनको पता चलेगा। वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से जुड़े सवाल पर उन्‍होंने कहा, "कौन है जेपी नड्डा, हम नहीं जानते।"

 

आईएएनएस
दानापुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment