Lok Sabha Election 2024 : सोनिया गांधी का संदेश, गरीब महिलाओं को हर साल देंगे एक लाख रुपए

Last Updated 13 May 2024 11:42:28 AM IST

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के चौथे चरण के बीच कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने एक वीडियो संदेश जारी किया है।


सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

उनका यह संदेश खासतौर पर महिला मतदाताओं के लिए है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार आने पर गरीब परिवारों की एक महिला को हर साल एक लाख रुपए देंगे।

सोनिया गांधी ने सोमवार को "प्यारी बहनों" के नाम जारी अपने वीडियो संदेश में कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत बनाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है। हालांकि "आज हमारी महिलाएं भयंकर महंगाई के बीच संकट का सामना कर रही हैं। उनकी मेहनत और तपस्या के साथ न्याय करने के लिए कांग्रेस एक क्रांतिकारी कदम लेकर आई है। कांग्रेस की 'महालक्ष्मी' योजना में हम गरीब परिवारों की एक महिला को हर साल एक लाख रुपए देंगे"।

सोनिया गांधी का कहना है कि कर्नाटक और तेलंगाना में पहले ही कांग्रेस की गारंटियों ने करोड़ों परिवारों की जिंदगी बदल दी है।

उन्होंने कहा कि चाहे मनरेगा हो, सूचना का अधिकार हो, शिक्षा का अधिकार हो या भोजन सुरक्षा, "हमारी योजनाओं से कांग्रेस पार्टी ने लाखों भारतीयों को ताकत दी है। महालक्ष्मी हमारे इस काम को आगे बढ़ाने की सबसे नई गारंटी है"।

सोनिया गांधी ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि "कांग्रेस का हाथ आपके साथ है और यही हाथ आपके हालात बदलेगा"।

आम चुनाव 2024 के तीसरे चरण तक, 20 राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों के 283 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो चुका है। मतदान कुल सात चरणों में होना है। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment