Manipur: मणिपुर में मतदान केंद्र के पास गोलीबारी के मामले में 3 लोग गिरफ्तार

Last Updated 20 Apr 2024 11:09:38 AM IST

मणिपुर पुलिस ने इंफाल पूर्वी जिले में एक मतदान केंद्र के पास गोलीबारी की घटना में शामिल होने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्ति इंफाल पूर्वी जिले के मोइरंगकम्पु साजेब में गोलीबारी की घटना में शामिल थे। इस घटना में शुक्रवार को एक व्यक्ति घायल हो गया था।

उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी गोलीबारी करने के बाद चार पहिया वाहन से मौके से फरार हो गए थे और उन्हें घटनास्थल से पांच किलोमीटर से भी कम दूरी पर शुक्रवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया। यह भी पढ़ें : UP: बलिया में शादी का झांसा देकर युवती से सिपाही ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

अधिकारी ने बताया कि उनके कब्जे से गोला-बारूद के अलावा एक ।32 पिस्तौल और 1।5 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। मणिपुर में शुक्रवार को दो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों - इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर में 68 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था।

भाषा
इंफाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment