NCP Candidates List 2024: शरद पवार ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

Last Updated 10 Apr 2024 12:34:46 PM IST

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद चंद्र पवार(NCP-SCP) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की और दो और उम्मीदवारों के नाम घोषित किये।


पार्टी सूत्रों के मुताबिक सतारा सीट से शशिकांत शिंदे और रावेर लोकसभा सीट से श्रीराम पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है। शशिकांत शिंदे को राकांपा (एससीपी) के मौजूदा सांसद श्रीनिवास पाटिल के सतारा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार किये जाने के बाद चुनाव मैदान में उतारा गया है।

राकांपा(एससीपी) इससे पहले अहमदनगर, बारामती , बीड , वर्धा, डिंडोरी, भिवंडी, शिरूर और माधा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। शरद पवार की बेटी एवं बारामती से सांसद सुप्रिया सुले अपने गृह क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी।

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर हुए समझौते के तहत शिवसेना (यूबीटी) 21 , कांग्रेस 17 और राकांपा(एससीपी) 10 सीटों पर चुनाव लडेगी। राज्य में 19 अप्रैल से 20 मई तक पांच चरणों में चुनाव होंगे।
 

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment