Lok Sabha Election 2024: AAP ने शुरू किया ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान

Last Updated 09 Apr 2024 07:02:59 AM IST

लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के लिए जनता से समर्थन मांगने के लिए सोमवार को ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान की शुरुआत की।


‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक

‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने सोमवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल को एक बड़ी साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया।

यह पहली बार है कि किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को लोकसभा चुनाव के दौरान गिरफ्तार किया गया है। हम ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान शुरू कर रहे हैं और हम चाहते हैं कि आप (लोग) केजरीवाल को सशक्त बनाएं।

पाठक ने कहा कि अभियान के तहत ‘आप’ नेता और कार्यकर्ता उन चार लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे जहां पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

‘आप’ की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने लोगों से ‘तानाशाही’ का जवाब अपने वोट से देने का आग्रह किया। ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने लोगों से कहा कि जब वह वोट देने जाएं तो केजरीवाल का चेहरा याद करें।

संजय सिंह आबकारी नीति (Excise Policy case) से जुड़े धनशोधन मामले में इसी हफ्ते जमानत पर जेल से रिहा हुए हैं।

केजरीवाल को इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वह अब न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं।

दिल्ली में ‘आप’ कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है।

आप ने नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और पश्चिम दिल्ली में उम्मीदवार उतारे हैं।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment