Lok Sabha Chunav 2024: इंडिया अलायंस भ्रष्टाचारियों का गठबंधन : जेपी नड्डा

Last Updated 06 Apr 2024 08:50:26 AM IST

उत्तराखंड में अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सबसे पहले जूना अखाड़ा में मां मायादेवी के मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद बाबा भैरव का आशीर्वाद लिया। यहां से संत आशीर्वाद समारोह में संतों का आशीर्वाद लेने पहुंचे।


Lok Sabha Chunav 2024

उन्होंने भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में रोड शो किया और जनसभा को संबोधित करके पार्टी को समर्थन देने की अपील की। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने त्रिदेव सम्मेलन में भी शिरकत की। इससे पहले रोड शो निकाला गया, जिसका लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

त्रिदेव सम्मेलन में जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी पर खूब हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस को परिवारवादी और इंडिया अलायंस को भ्रष्टाचारियों का गठबंधन करार दिया।

उन्होंने कहा कि आज देश का भविष्य पीएम मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित है। उन्होंने 19 अप्रैल को कमल के फूल का बटन दबाकर त्रिवेंद्र रावत को दिल्ली भेजने की अपील की।

 

आईएएनएस
हरिद्वार


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment