Bihar Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर कसा तंज- प्रचार करने आने वाले नेताओं को बताना होगा उन्होंने बिहार के लिए क्या किया

Last Updated 03 Apr 2024 04:03:53 PM IST

राजद के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि चुनाव प्रचार को लेकर कई नेता आएंगे और जाएंगे, लेकिन उन्हें यह भी बताना होगा कि उन्होंने बिहार के लिए क्या किया।


तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

पटना में पत्रकारों ने जब गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार के जमुई दौरे के संबंध में पूछा तो तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं। लगातार वे परिवारवाद को लेकर बोलते रहे हैं और बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत वे परिवारवाद के उम्मीदवार से कर रहे हैं, जो उनके उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि उनकी कथनी और करनी में कितना अंतर है। एनडीए खेमे से सबसे अधिक टिकट परिवारवाद से ही दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री हों या कोई और नेता, चुनाव प्रचार करने के लिए तो आएंगे ही, लेकिन उन्हें बताना होगा कि उन्होंने बिहार के लिए क्या किया। यहां से लोगों ने पिछले चुनाव में 39 सांसदों को जीत दिलाई थी, लेकिन क्या हुआ।

उन्होंने एक बार फिर से एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा में जितने आरोपी नेता गए, उनका केस बंद कर दिया गया। पूर्णिया से पूर्व सांसद पप्पू यादव की उम्मीदवारी को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि वे पूर्णिया अपने दल के प्रत्याशी के नामांकन के लिए जा रहे हैं और वह भारी अंतर से जीतेगी।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment