देश को बांटना चाहती है कांग्रेस: गडकरी

Last Updated 17 Jan 2012 02:28:58 PM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र की कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार मजहब के आधार पर देश को बांटना चाहती है.


लखनऊ में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में गडकरी ने केंद्र की कांग्रेस सरकार और राज्य की मायावती सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि यह जानने के बावजूद कि संविधान में मजहब के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है, कांग्रेस मुसलमानों का वोट हासिल करने के लिए पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ साजिश कर रही है.

केंद्र की कांग्रेस सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के कोटे से पहले 4.5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया और अब नौ प्रतिशत आरक्षण देने की बात कर रही है.

बीजेपी नेता ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया. गडकरी ने कहा कि राहुल कहते हैं कि उत्तर प्रदेश के लोग मुम्बई जाकर भीख मांगते हैं. लेकिन यह स्थिति किसने पैदा की?

उन्होंने इसके लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया. साथ ही जनता से अपील की कि वे भारी मतों से भाजपा को जिताकर सत्ता में लाएं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment