यूपी से चुनावी अभियान शुरू करेगी टीम अन्ना

Last Updated 14 Jan 2012 10:55:55 PM IST

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर टीम अन्ना तीन फरवरी से अपना चुनावी अभियान शुरू कर सकती है.


वह इस दौरान किसी खास राजनीतिक दल को निशाना नहीं बनाएगी.

पुणे के एक अस्पताल से हाल ही में छुट्टी पाने वाले अन्ना हजारे सशक्त लोकपाल विधेयक के लिए टीम के इस अभियान में शामिल नहीं होंगे क्योंकि डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है.

सूत्रों ने कहा कि अभी तक तारीखें निश्चित नहीं की गई है,अभियान के तीन फरवरी से शुरु होने की संभावना है.

उन्होंने यह भी कहा कि अभियान के दौरान टीम अन्ना किसी एक पार्टी को निशाना नहीं बनाएगी.

उत्तर प्रदेश में चुनावों का पहला चरण आठ फरवरी से शुरु होगा.

लोगों को जागरुक करने के लिए इस अभियान से पहले टीम अन्ना दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को एक सार्वजनिक सभा का आयोजन करेगी.

इससे पहले टीम अन्ना ने फैसला किया था कि वह चुनाव वाले राज्यों में अभियान नहीं चलाएगी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment