|
||||
कांग्रेस के हुए शूटर जसपाल राणा, भाजपा पर साधेंगे निशाना |
||||
![]() |
|
|
अंतरराष्ट्रीय शूटर जसपाल राणा ने मंगलवार को भाजपा का साथ छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
संभावना है कि उत्तराखंड चुनावों में वह पार्टी के लिए मुख्य प्रचारक होंगे.
एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता 35 वर्षीय राणा को कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की मंजूरी के बाद पार्टी में प्रवेश मिला है.
खबरें हैं कि राणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से टिकट नहीं मिलने से नाराज़ थे.
राणा वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनावों में टिहरी लोकसभा चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस के विजय बहुगुणा से हार गए थे.
राज्य में सत्ता में होने के बावजूद भाजपा पांच में से किसी भी लोकसभा सीट पर चुनाव जीतने में कामयाब नहीं रही थी.
राणा के कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने की.
Source:PTI, Other Agencies, Staff Reporters
ताज़ा ख़बरें__LATEST ARTICLE RIGHT__ |
लगातार अपडेट पाने के लिए हमारा ![]() |
एवं ट्विटर ![]() |