हाथी की मूर्तियों को ढकने के मामले में चुनाव आयोग के आदेश को चुनौती

Last Updated 09 Jan 2012 08:20:55 PM IST

बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी की मूर्तियों को ढकने के निर्वाचन आयोग के आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती देने के लिए जनहित याचिका दायर की गयी.


सोमवार को दायर की गई इस जनहित याचिका की सुनवाई मुख्य न्यायमूर्ति एसआर आलम और न्यायमूर्ति आरबी सिंह की खंडपीठ के समक्ष 11 जनवरी को सुने जाने की उम्मीद है.

जनहित याचिका धीरज प्रताप सिंह ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 25 देश के हर नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी देता है. हाथी गणेश देवता का प्रतीक है. इस कारण चुनाव आयोग के आदेश से उसे ढकना देश के जनता की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है.

दायर याचिका में कहा गया है कि हाथी की सूढ़ जब ऊपर की ओर रहती है तो वह समृद्धि का प्रतीक है और यही सूढ़ जब नीचे होती है तब शुभ का प्रतीक होती है.

याचिका में चुनाव आयोग के आदेश को असंवैधानिक करार कर रद्द करने की मांग की गयी है. याचिका में मुख्य चुनाव आयुक्त-प्रमुख सचिव गृह को पक्षकार बनाया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment