VIDEO: ये शेरो-शायरी का बजट, इसमें किसानों-युवाओं के लिए कुछ भी नहीं- राहुल गांधी

Last Updated 01 Feb 2017 01:57:13 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि आम बजट में दूरदर्शिता की कमी साफ दिखाई दे रही है और यह एक फुस्स बम है.


राहुल गांधी बोले, ये शेरो-शायरी का बजट

राहुल ने कहा, "हम आतिशबाजी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उसकी जगह हमें एक फुस्स बम मिला है."

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, "बजट में दूरदर्शिता की कमी है. राजनीतिक वित्त पोषण में पारदर्शिता लाने के लिए किसी भी कदम का हम समर्थन करेंगे."

उन्होंने कहा, "यह शेरो-शायरी का बजट था. इसमें किसानों और युवाओं के लिए कुछ भी नहीं है."

आपको बता दें कि जेटली ने बजट के दौरान शायरी पढ़ी थी- नई दुनिया है, नया दौर है, नई है उमंग, कुछ हैं पहले के तरीके तो कुछ हैं आज के रंग-ढंग, रोशनी आकर अंधेरे से जो टकराई, कालेधन को भी बदलना पड़ा अपना रंग.

उन्होंने एक और शायरी पढ़ी- जो बात नई है, उसे अपनाइए आप. डरते हैं क्यों नई राह पर चलने से, हम आगे आगे चलते हैं, आइए.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment