Telangana Election 2023: तेलंगाना में BJP का तूफानी चुनावी प्रचार, आज PM मोदी करेंगे जनसभा तो शाह-नड्डा का ये है प्रोग्राम

Last Updated 25 Nov 2023 10:31:36 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता आज तेलंगाना में धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे।


प्रधानमंत्री मोदी आज तेलंगाना में दो चुनावी रैलियां को संबोधित करेंगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी दो चुनावी रैलियां को संबोधित करने के साथ-साथ दो रोड शो भी करेंगे और साथ ही उनके एक प्रेस कांफ्रेंस करने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। वहीं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और साथ ही दो इलाकों में रोड शो भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु से तेलंगाना पहुंचकर दोपहर 2:15 बजे कामरेड्डी और 4:15 बजे महेश्वरम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह 11 बजे हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और इसके बाद प्रदेश के अलग-अलग इलाके में दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और ओवैसी के गढ़ हैदराबाद सहित दो इलाकों में रोड शो भी करेंगे।

जेपी नड्डा भी हैदराबाद की दो विधान सभा सीटों सिकंदराबाद और मुशीराबाद में अलग-अलग रोड शो करेंगे और इससे पहले हुज़ूरनगर में एक रैली को भी संबोधित करेंगे।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment