MP High Court के फैसले के खिलाफ SC पहुंचे मंत्री विजय शाह, तत्काल सुनवाई की अपील
कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान को लेकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने विजय शाह के खिलाफ FIR करने के आदेश के बाद शाह ने हाई कोर्ट के FIR वाले आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और साथ ही उन्होंने अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की है।
![]() |
बता दें कि कर्नल कुरैशी पर दिए विवादित बयान को लेकर मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने विजय शाह के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने का आदेश दिया था। आदेश के तुरन्त बाद ही मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज की गई।
उन्होंने इस मामले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए त्वरित सुनवाई की गुहार लगाई है।
क्या था मामला
सोमवार को इंदौर जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने कुरैशी का नाम लिए बिना विवादित बयान दिया था। शाह ने कर्नल कुरैशी की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए कहा था, जिन लोगों ने हमारी बेटियों को विधवा बनाया, हमने उन्हें सबक सिखाने के लिए उनकी अपनी बहन को भेजा।
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने बयान सामने आने के बाद स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा था कि हर हाल में इस मामले पर एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।
बयान के बाद मांगी माफी
विवाद को बढ़ता देख मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक मिनट 13 सेकंड का वीडियो जारी कर कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी।
वीडियो संदेश में शाह ने कहा, मैं विजय शाह, हाल ही में दिए अपने बयान से जो हर समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, उसके लिए दिल से न केवल शर्मिंदा हूं, दुखी हूं बल्कि माफी मांगता हूं। हमारे देश की बहन सोफिया कुरैशी ने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर काम किया है, वह हमारी सगी बहन से भी ऊपर सम्मानित हैं।
| Tweet![]() |