कांग्रेस 20 से 30 मई तक 15 स्थानों पर करेगी 'जयहिंद सभा'

Last Updated 15 May 2025 09:45:09 AM IST

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह सशस्त्र बलों के सम्मान में 20 से 30 मई तक देश के 15 स्थानों पर 'जयहिंद सभा' का आयोजन करेगी।


कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस कार्य समिति की बुधवार को हुई बैठक में इन सभाओं के आयोजन का फैसला लिया गया।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों की सर्वोच्च वीरता और सफलता को सलाम करने के लिए पूरे भारत में 'जय हिंद सभा' आयोजित करेगी।’’

उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा चूक, राष्ट्रीय सुरक्षा से निपटने के सरकार के तरीके और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में अमेरिका की संलिप्तता पर सरकार की चुप्पी पर भी गंभीर सवाल उठाए जाने चाहिए।

कांग्रेस नेता ने बताया कि 20-30 मई तक दिल्ली, बाड़मेर, शिमला, हलद्वानी, पटना, जबलपुर, पुणे, गोवा, बेंगलुरु, कोच्चि, गुवाहाटी, कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर और पठानकोट में जय हिंद सभाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें सेना के पूर्व सैनिक, पार्टी नेता और आम जनता शामिल होगी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment