CDS और तीनों सेना प्रमुखों ने Operation Sindoor के दौरान तालमेल पर डाला प्रकाश

Last Updated 15 May 2025 08:56:23 AM IST

भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान थलसेना, वायु सेना और नौसेना के बीच तालमेल पर प्रकाश डाला। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।


CDS और तीनों सेना प्रमुखों ने Operation Sindoor के दौरान तालमेल पर डाला प्रकाश

पूर्व सैन्य अधिकारियों और विभिन्न थिंक टैंक के प्रतिनिधियों की एक बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने भारत के निर्णायक सैन्य अभियान के बारे में बात की।

यह बैठक दिल्ली छावनी स्थित मानेकशॉ सेंटर में हुई।

अधिकारियों के अनुसार, बंद कमरे में रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डी एस राणा द्वारा आयोजित करीब 30 मिनट की ब्रीफिंग के दौरान, "प्रतिद्वंद्वी द्वारा लगातार चलाए जा रहे भारत विरोधी दुष्प्रचार अभियान और क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता पर इसके प्रभाव" पर भी प्रकाश डाला गया।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment