PM Modi High Level Meeting: प्रधानमंत्री मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता
PM Modi High Level Meeting: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच निर्धारित वार्ता से पहले एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए।
![]() |
बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए - NSA) अजीत डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस - CDS) जनरल अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुख भी शामिल हुए।
मोदी 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले पर देश की सैन्य और कूटनीतिक प्रतिक्रिया में शामिल शीर्ष सरकारी पदाधिकारियों के साथ नियमित बैठक कर रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान ने गत शनिवार को तत्काल प्रभाव से जमीन, हवा और समुद्र में सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए एक समझौते पर पहुंचने की घोषणा की।
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) स्तर की वार्ता सोमवार को होनी है।
| Tweet![]() |