Tamil Nadu Hizb-ut-Tahrir case: NIA ने तमिलनाडु हिज्ब-उत-तहरीर मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Last Updated 04 Feb 2025 08:25:31 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए - NIA) ने सोमवार को तमिलनाडु हिज्ब उत तहरीर (Hizb Ut Tahrir) (HUT) मामले में दो प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया।


NIA ने तमिलनाडु हिज्ब-उत-तहरीर मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान कबीर अहमद अलीयार और बावा बहरुदीन उर्फ ​​मन्नै बावा के रूप में हुई है, जिन्होंने गुप्त बयान आयोजित करके एचयूटी विचारधाराओं का प्रचार करने के लिए अन्य लोगों के साथ साजिश रची थी।

एजेंसी ने कहा, "दोनों आरोपी इस्लामी देशों की सैन्य शक्ति को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रदर्शनी आयोजित करने में भी शामिल थे।"

एनआईए ने जांच के दौरान पाया था कि आरोपी हिज्ब उत तहरीर की चरमपंथी, कट्टरपंथी और मौलिक विचारधारा से प्रभावित थे, जो एक अंतरराष्ट्रीय पैन-इस्लामिस्ट और कट्टरपंथी संगठन है। जो एक इस्लामी खिलाफत को फिर से स्थापित करने और संगठन के संस्थापक तकी अल-दीन अल-नभानी द्वारा लिखे गए संविधान को लागू करने के लिए काम कर रहा है।

पिछले साल अक्टूबर में गृह मंत्रालय ने यूए (पी) अधिनियम 1967 के तहत हिज्ब उत तहरीर और उसके सभी अभिव्यक्तियों और फ्रंट संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना जारी की थी।

एनआईए षड्यंत्रकारियों, अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क और हिज्ब उत तहरीर के वित्तपोषण की भूमिका का पता लगाने के लिए अपनी जांच जारी रखे हुए है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment