International Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले PM मोदी ने दिया फिट रहने का मंत्र, शेयर किए योग करते हुए खुद का वीडियो

Last Updated 11 Jun 2024 11:08:16 AM IST

हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इसके जरिए लोगों को अपनी दिनचर्या में योग शामिल करने और फिट रहने के लिए प्रेरित किया जाता है।


मोदी ने बताए अलग-अलग आसनों के फायदे (फाइल फोटो)

21 जून को हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस दिन बड़ी संख्या में लोग योग करते हैं और दूसरों को भी योग करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सत्ता की कमान संभाले जाने के बाद योग का दायरा ना महज विस्तृत हुआ है, बल्कि आम लोगों के प्रति इसको लेकर आकर्षण भी बढ़ा है।

‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ को लेकर अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में इसकी तैयारियों का सिलसिला अपने चरम पर है। केंद्र सरकार की ओर से भी अब आम लोगों को योग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को योग से संबंधित कुछ वीडियो अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर साझा किए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो की एक सीरीज पोस्ट की, जिसमें अलग-अलग आसनों और उनके फायदों के बारे में बताया गया है।

पीएम ने कहा, "योग दिवस नजदीक आ रहा है। मैं वीडियो शेयर कर रहा हूं, जिसमें कई तरह के आसन और उनके लाभ पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। मुझे उम्मीद है कि यह आप सभी को नियमित रूप से योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित करेगा।"



योग को दैनिक जीवन में शामिल करने के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, "योग शांति प्रदान करता है, जो हमें जीवन की चुनौतियों का सामना धैर्य के साथ करने में सक्षम बनाता है।"

उन्होंने आगे कहा, "अब से दस दिनों में दुनिया 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाएगी। योग ने सांस्कृतिक और भौगोलिक सीमाओं को पार कर समग्र कल्याण की खोज में दुनिया भर में लाखों लोगों को एकजुट किया है।"

बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर प्रधानमंत्री आम लोगों को योग के लिए प्रोत्साहित कर चुके हैं। प्रधानमंत्री कई दफा स्पष्ट संदेश दे चुके हैं कि योग का किसी धर्म से नहीं, बल्कि स्वास्थ्य से सरोकार है।

इस साल 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस बार थीम "महिला सशक्तिकरण के लिए योग" रखी गई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment