By Elections : 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 10 जुलाई को

Last Updated 10 Jun 2024 01:13:12 PM IST

लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब चुनाव आयोग ने सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है।


7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 10 जुलाई को

इन सात राज्यों में बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।

10 जुलाई को बिहार की एक, बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल प्रदेश की 3 सीटों पर मतदान होंगे।

इन सभी सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग आगामी 14 जून को अधिसूचना जारी करेगा।

वहीं, नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून होगी और नामांकन की स्क्रूटनी 24 जून को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून है।

इसके अलावा, मतदान 10 जुलाई और नतीजों की घोषणा 13 जुलाई को होगी।

बता दें कि हाल ही में देशभर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। नतीजों की घोषणा बीते 4 जून को हुई थी। इस बार फिर से स्पष्ट बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है।

जो विधायक सांसद बने हैं, उनके लिए खाली सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment