CWC Meeting : CWC बैठक में पायलट को राजस्थान की राजनीति के बारे में बोलने से रोका

Last Updated 10 Jun 2024 11:41:04 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी -CWC) की बैठक में महासचिव सचिन पायलट को बोलने से रोक दिया गया। बैठक में पायलट राजस्थान की राजनीतिक स्थिति पर बोलना चाहते थे।


राजस्थान में कांग्रेस का प्रदर्शन तो अच्छा रहा है लेकिन पार्टी में पायलट के राजनीतिक प्रतिद्वंदी वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत लगातार दूसरी बार लोकसभा का चुनाव हार गए हैं।

समझा जाता है कि युवा नेता सचिन पायलट ऐसे ही कुछ टिकटों से पार्टी के प्रदशर्न पर पड़े असर के बारे में बोलना चाहते थे। उन्हें यह कहकर राजस्थान पर बोलने से रोका गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहले ही अपने भाषण में कह चुके हैं कि नतीजों की राज्यवार समीक्षा की जाएगी।

जब राज्यवार समीक्षा होगी तब राज्यों पर बात की जा सकती है लेकिन अभी नहीं।

सीडब्ल्यूसी की बैठक में उपस्थित कांग्रेस नेता इस बात को समझने का प्रयास कर रहे हैं कि जब बैठक में राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाने जैसा प्रमुख विषय था,तब पायलट ने राजस्थान का मुद्दा क्यों छेड़ा।

कुछ नेताओं का कहना है कि पायलट चाहते हैं कि वरिष्ठ नेता गहलोत की राजनीतिक भूमिका राजस्थान में समाप्त करके दिल्ली में रखी जाए ताकि नए सिरे से संगठन को मजबूत किया जा सके।

कहा जाता है कि छह महीने पहले राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार चली जाने के बाद हाईकमान ने राज्य के नेताओं को कहा था कि अब राज्य में पार्टी का नया नेतृत्व होगा।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment