नई सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक पीएम आवास पर आज

Last Updated 10 Jun 2024 10:23:59 AM IST

नई सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक सोमवार शाम को प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर होने की संभावना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।


नई सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज

नवनियुक्त मंत्रियों की बैठक शाम पांच बजे मोदी के आवास पर होगी।

भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की मंत्रिपरिषद में शामिल मंत्रियों के लिए रात्रिभोज का भी आयोजन किया।

बता दें कि राष्ट्रपति भवन में रविवार को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी और साथ में कई अन्य सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी।

इस समारोल में विदेश से कई मेहमान उपस्थित हुए, जिसमें मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे व बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित देश विदेश की अनेक हस्तियां शामिल हुई। पिछले साल नवंबर में मालदीव के राष्ट्रपति बनने के बाद मुइज्जू पहली बार भारत आए हैं। 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment