PM Modi Oath Ceremony: मोदी के शपथ ग्रहण की साक्षी बनीं तमाम देशी-विदेशी हस्तियां
राष्ट्रपति भवन में हुए रविवार को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे व बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित देश विदेश की अनेक हस्तियां शामिल हुई।
![]() नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुख। |
पिछले साल नवंबर में मालदीव के राष्ट्रपति बनने के बाद मुइज्जू पहली बार भारत आए हैं।
मुइज्जू, जगन्नाथ और तोबगे भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के सात देशों के उन नेताओं में शामिल हैं, जो आज शाम राष्ट्रपति भवन में मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स‘ पर एक पोस्ट में कहा, ‘नरेन्द्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू नयी दिल्ली पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
‘बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ शनिवार को दिल्ली पहुंचे थे। तोबगे के आगमन के बाद जायसवाल ने कहा कि उनके दौरे से भारत और भूटान के बीच मित्रता और सहयोग मजबूत होंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार हसीना, अफीफ, मुइज्जू, जगन्नाथ और तोबगे के अलावा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे शामिल हैं।
चीन का समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू के राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद पिछले वर्ष नवंबर से भारत और मालदीव के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नेताओं की यात्रा भारत द्वारा अपनी ‘पड़ोसी पहले’ नीति और ‘सागर’ दृष्टिकोण को दी गई सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुरूप है।’’
भारत, ‘सागर’ (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) की व्यापक नीति रूपरेखा के अंतर्गत हिंद महासागर क्षेत्र के देशों के साथ सहयोग कर रहा है। इसने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के अलावा सभी नेता राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुमरू द्वारा आयोजित भोज में भी शामिल होंगे।
क्षेत्रीय समूह दक्षेस (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) देशों के नेताओं ने मोदी के पहले शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था, जब उन्होंने भाजपा की भारी चुनावी जीत के बाद प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था। मोदी जब 2019 में लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तो उनके शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों के नेताओं ने भाग लिया था।
उक्त विदेशी मेहमानों के अलावा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजरुन खरगे, भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चन्द्रचूड़, उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, सभी नवनिर्वाचित सांसद, फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, अनिल कपूर,रजनीकांत शाहरुख खान, अनुपम खेर और विक्रांत मैसी, फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी के साथ साथ शीर्ष उद्योगपतियों में, मुकेश अंबानी अपने बेटों- अनंत और आकाश तथा दामाद आनंद पीरामल के साथ शामिल हुए जबकि गौतम अडाणी के साथ उनकी पत्नी प्रीति और भाई राजेश अडाणी भी शपथ ग्रहण में शामिल हुए।
| Tweet![]() |