फर्स्ट टाइम वोटर्स की PM मोदी से उम्मीदें, जानें क्या जाहिर की प्रतिक्रिया

Last Updated 09 Jun 2024 05:59:32 PM IST

नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेने वाले हैं। ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों में खुशी का माहौल है।


फर्स्ट टाइम वोटर्स की PM मोदी से उम्मीदें

पटना के रहने वाले रंजीत मित्तल ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कोरोना काल में उन्होंने अच्छा काम किया। मुझे उम्मीद है कि उनके तीसरे कार्यकाल में वो बड़े और कड़े फैसले लेंगे।

कुसुम अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने पानी, बिजली, गैस देने के साथ-साथ महिलाओं के सम्मान का ख्याल रखा। मुझे उम्मीद है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में बेहतर काम होगा।

रंजना नाम की एक महिला ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं, ये खुशी की बात है। वो अपने फैसले में अटल नेता हैं। राम मंदिर से लेकर तीन तलाक को खत्म करने का उन्होंने काम किया। उम्मीद है कि वो ऐसे ही काम करते रहें और सबको साथ लेकर चलते रहें।

घनश्याम अग्रवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बेहतर काम किया है। आज देश में रामराज्य है। पीएम मोदी का कार्यकाल अपने आप में इतिहास है।

वहीं फर्स्ट टाइम एक वोटर ने कहा कि पीएम मोदी ने दस सालों में अच्छा काम किया है। वो विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करेंगे। युवाओं को नौकरी की आवश्यकता है। इसपर ध्यान देने की जरूरत है।

वहीं बंगाल की कृष्णा कौर ने कहा कि महिला सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है। महंगाई और बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। इसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए। रोजगार सृजन की दिशा में मोदी सरकार को पहल करनी होगी।

बिहार के नालंदा के रहने वाले एक शख्स का कहना है कि पीएम मोदी का कार्यकाल बेहतर रहा है। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई। सरकार की योजनाओं का लाभ घर-घर पंहुचा। मुझे उम्मीद है कि यह सरकार पूरे पांच साल अच्छे से चलेगी। रोजगार एक बड़ा मुद्दा है, पीएम मोदी को इस दिशा में काम करने की आवश्यकता है।

आईएएनएस
पटना/भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment