द्विपक्षीय समुद्री सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय तटरक्षक पोत फिलीपीन पहुंचा

Last Updated 26 Mar 2024 01:29:07 PM IST

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का विशेष प्रदूषण नियंत्रण पोत ‘समुद्र पहरेदार’ आसियान देशों में तैनाती के तहत फिलीपीन की मनीला खाड़ी में पहुंच गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


द्विपक्षीय समुद्री सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय तटरक्षक पोत फिलीपीन पहुंचा

उन्होंने बताया कि यह पोत विशेष समुद्री प्रदूषण नियंत्रण उपकरण और एक चेतक हेलीकॉप्टर से लैस है। इसे समुद्र में तेल गिरने से रोकने, गिरे तेल को पुन: प्राप्त करने और प्रदूषण नियंत्रण अभियान को आगे बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।

आईसीजी पोत तीन दिवसीय यात्रा पर 25 मार्च को मनीला खाड़ी पहुंचा।

रक्षा मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘विशेष प्रदूषण नियंत्रण पोतों की यात्रा उस व्यापक पहल का हिस्सा है जिसका उद्देश्य फिलीपीन तट रक्षक (पीसीजी) के साथ द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के अलावा समुद्री प्रदूषण को नियंत्रित करने में आईसीजी की क्षमताओं का प्रदर्शन करना और आसियान क्षेत्र में समुद्री प्रदूषण के प्रति साझा चिंता और संकल्प व्यक्त करना है।’’

आईसीजी पोत 25 मार्च से 12 अप्रैल तक आसियान देशों - फिलीपीन, वियतनाम और ब्रुनेई में विदेशी तैनाती पर है।

अधिकारियों ने बताया कि पोत में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के 25 कैडेट भी हैं, जो भारत सरकार की पहल ‘पुनीत सागर अभियान’ में भाग लेंगे।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह यात्रा फिलीपीन तट रक्षक, वियतनाम तट रक्षक और ब्रुनेई समुद्री एजेंसियों सहित प्रमुख समुद्री एजेंसियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘भारतीय तट रक्षक द्वारा आसियान देशों में यह तीसरी तैनाती है। इससे पहले वर्ष 2023 में, आईसीजी प्रदूषण नियंत्रण पोत इस पहल के तहत कंबोडिया, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड और इंडोनेशिया गए थे।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment