Sharad Pawar : शरद पवार ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा, इससे 'आप' को होगा फायदा

Last Updated 22 Mar 2024 10:55:40 AM IST

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की और कहा कि आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी।


Sharad Pawar

मीडिया से बात करते हुए, शरद पवार ने कहा कि आप देख रहे हैं कि कैसे केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी दलों और उनके नेताओं के खिलाफ किया जा रहा है। उन्होंने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी की आलोचना की।

उन्होंने बताया कि जब सीएम केजरीवाल को इसी तरह से परेशान किया गया था, तो उन्होंने दो मौकों (2015 और 2020) में दिल्ली विधानसभा चुनावों में क्लीन स्वीप किया था। पवार सीनियर ने भविष्यवाणी की कि इस बार भी 'आप' को चुनाव में सहानुभूति वोट मिलेंगे।

एक प्रश्न के उत्तर में, 83 वर्षीय पवार ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह संसदीय चुनाव नहीं लड़ेंगे।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एनडीए के साथ हाथ मिलाने के सवाल पर, पवार ने कहा कि इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment