Lok Sabha Election 2024: रैलियों के लिए जुगाड़़ नहीं ‘सुविधा' से मिलेगा ग्राउंड़

Last Updated 22 Mar 2024 10:41:32 AM IST

चुनाव में रैलियों और जनसभाओं के लिए जगह आवंटन करने के लिए जगह पाने की मारामारी में जुगाड़़ नहीं चलेगा।


इन आयोजनों के लिए राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को पहले आये आवेदनों पर बारी के आधार पर ही प्राथमिकता मिलेगी। इसके लिए प्रत्याशी और राजनीतिकों को चुनाव आयोग के सुविधा पोर्टल पर ही आवेदन किये जाएंगे। इन आवेदनों की स्थिति को प्रत्याशी सुविधा पोर्टल/मोबाइल एप अपने आवेदनों की स्थिति को जान सकेंगे। 

दरअसल चुनाव आयोग ने मतदाताओं‚ प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के लिए उनकी सहायता और सुविधा के मद्देनजर डि़जिटल प्लेटफार्म पर बहुत सारे तकनीकी उपाय किये हैं ताकि चुनाव में सुविधा मिलने के साथ–साथ पारदर्शी व्यवस्था को कायम रखा जा सके। तकनीकी तौर पर पूरी तरह से पारदर्शी कई मोबाइल एप/पोर्टल में एक ‘सुविधा' को पूरी तरह से प्रत्याशियों की जरूरत के मुताबिक बनाया गया है ताकि वे अपने नामांकन प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर सके।

इसी तरह से सुविधा पोर्टल पर सबसे अहम व्यवस्था यह है कि चुनाव के दौरान संसदीय क्षेत्रों/जिलों में रैली और जनसभाएं करने के लिए उपयुक्त स्थानों की बहुत मांग रहती है ताकि राजनीतिक दल और प्रत्याशी अपने अपनी जरूरत के लिहाज से आयोजन कर सके। लेकिन स्थितियां यह होती है कि कम संख्या उपयुक्त स्थान होने के कारण उसे पाने के लिए मारामारी होती है। प्रभावशाली प्रत्याशी और राजनीतिक दलों का प्रभाव न चले। इसके लिए सुविधा पोर्टल कारगर साबित हो रहा है। इस पोर्टल पर पहले आवेदन करने वाले प्रत्याशी/दल को ही जगह आवंटन किया जाएगा।

विनोद श्रीवास्तव/एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment