Arvind Kejriwal Arrest : आज कोर्ट में केजरीवाल को पेश करेगी ED

Last Updated 22 Mar 2024 06:54:27 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम कथित शराब नीति घोटाले के एक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार शाम उनके आधिकारिक आवास पर पूछताछ और तलाशी के बाद गिरफ्तार कर उन्हें ए.पी.जे पर अब्दुल कलाम रोड स्थित अपने दफ्तर ले आई है।


Arvind Kejriwal Arrest

ईडी की टीम रात 11 बजे सीएम को उनके आवास से वित्तीय जांच एजेंसी के कार्यालय ले आई। एजेंसी के कार्यालय के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और आसपास बैरिकेड्स लगाए गए हैं। पूरे इलाके में निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गई है।

एक सूत्र ने कहा, "केजरीवाल आज रात ईडी लॉकअप में रहेंगे। जांचकर्ता उनसे (केजरीवाल) और पूछताछ कर सकते हैं। मेडिकल जांच के बाद उन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।"

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की कानूनी टीम केजरीवाल की हिरासत पाने के लिए अदालत में पेश की जाने वाली रिमांड अर्जी भी तैयार कर रही है।

इससे पहले दिन में दिल्ली उच्च न्यायालय ने 'जबरन कार्रवाई' से सुरक्षा की मांग वाली केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी, उसके कुछ घंटों बाद मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई।

जांच एजेंसी ने उन्हें बार-बार समन भेजा था, लेकिन वह पेश नहीं हो रहे थे। उन्हें सुप्रीम कोर्ट से भी अभी तक कोई राहत नहीं मिली है।

इस कथित घोटाले में अब तक बीआरएस विधायक के. कविता, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और आप आरएस सदस्य संजय सिंह समेत अन्य के बाद गिरफ्तार होने के बाद केजरीवाल बारी आई।

 

_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment