NCC : रक्षा मंत्री ने एनसीसी कैडेट कोर विस्तार के प्रस्ताव को दी मंजूरी

Last Updated 13 Mar 2024 11:15:36 AM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का विस्तार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वहीं, देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में इसकी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तीन लाख कैडेट वैकेंसी को शामिल किया गया है।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि 1948 में केवल 20,000 कैडेटों की शुरूआत के बाद एनसीसी के पास अब 20 लाख कैडेटों की स्वीकृत संख्या होगी, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन बन जाएगा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, एनसीसी को एक वैकल्पिक विषय के रूप में पेश किए जाने के साथ युवाओं के लिए देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

इस विस्तार के दूरगामी प्रभाव से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वैकेंसी होगी।

विस्तार योजना में चार नए समूह मुख्यालयों की स्थापना और दो नई एनसीसी इकाइयों को शामिल करना शामिल है।

विस्तार योजना के एक महत्वपूर्ण पहलू में पूर्व सैनिकों को एनसीसी प्रशिक्षकों के रूप में रोजगार देने का प्रस्ताव शामिल है, जिससे उनके कौशल और विशाल अनुभव का लाभ उठाया जा सके। यह पहल एनसीसी कैडेटों के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करेगी और रोजगार के अवसर पैदा करेगी।

यह विस्तार अनुशासन, नेतृत्व और सेवा के भावी नेताओं को आकार देने के प्रति समर्पण का प्रतीक है।

एनसीसी का लक्ष्य एक परिवर्तनकारी प्रभाव डालना है, एक ऐसे वातावरण को बढ़ावा देना जहां युवा राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान दें।

यह पहल 'अमृतपीढ़ी' के प्रेरित, अनुशासित और देशभक्त युवाओं के आधार का विस्तार करेगी जो 'विकसित भारत' के लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान देंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment