दिल्ली की अदालत से राबड़ी और उनकी दो बेटियों को मिली बेल
Last Updated 29 Feb 2024 12:22:21 PM IST
दिल्ली की अदालत ने रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी दो बेटियों मीसा भारती एवं हेमा यादव को बुधवार को जमानत दे दी।
![]() दिल्ली की अदालत से राबड़ी और उनकी दो बेटियों को मिली बेल |
मीसा भारती राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की सबसे बड़ी बेटी हैं और मौजूदा समय में राज्यसभा सदस्य हैं।
विशेष न्यायधीश विशाल गोगने ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जमानत अर्जी का विरोध नहीं किए जाने पर तीनों को यह राहत दी।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को जमानत देते वक्त कठोर शत्रें लगाई जाएं।
| Tweet![]() |