गन्ने की MSP बढ़ाने के फैसले पर PM मोदी बोले- किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार

Last Updated 22 Feb 2024 11:53:56 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गन्ना खरीद की कीमतों की बढ़ोतरी को 'ऐतिहासिक'करार दिया। उन्होंने कहा कि देशभर के किसान भाई-बहनों के कल्याण से जुड़े हर संकल्प को पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गन्ना खरीद की कीमत में 'ऐतिहासिक' बढ़ोतरी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मिली मंजूरी का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनके नेतृत्व में केन्द्र सरकार किसानों के कल्याण से जुड़े हर संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "देशभर के अपने किसान भाई-बहनों के कल्याण से जुड़े हर संकल्प को पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में गन्ना खरीद की कीमत में ऐतिहासिक बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है।"

उन्होंने कहा कि इस कदम से करोड़ों गन्ना उत्पादक किसानों को लाभ होगा।


ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने चीनी मौसम 2024-25 के लिए चीनी की 10.25 प्रतिशत वसूली दर पर गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 340 रुपये प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दे दी।

सरकार के मुताबिक, यह गन्ने की ऐतिहासिक कीमत है जो चालू मौसम 2023-24 के लिए गन्ने के एफआरपी से लगभग 8 प्रतिशत अधिक है। संशोधित एफआरपी 01 अक्टूबर 2024 से लागू होगी।

केन्द्र सरकार का यह फैसला ऐसे समय आया है जब विभिन्न मांगों को लेकर किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें से अधिकतर किसान पंजाब और हरियाणा के हैं।

प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए इस नीति में संशोधन को मंजूरी दिए जाने के फैसले को रेखांकित करते हुए कहा कि इससे विकास और नवाचार के नए रास्ते खुलेंगे।

उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र में एफडीआई नीति को अद्यतन किया है, जिससे अवसरों के कई मार्ग प्रशस्त हुए हैं।"

राष्ट्रीय पशुधन मिशन से संबंधित मंत्रिमंडल के निर्णय का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "इससे चारा उत्पादन और नस्ल संरक्षण में प्रमुख वृद्धि के साथ-साथ उद्यमियों के लिए रोमांचक अवसर भी आएंगे।"

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment