Farmer Protest : किसानों का ’दिल्ली चलो‘ दो दिन टला, खनौरी सीमा पर एक प्रदर्शनकारी किसान की मौत और 12 पुलिसकर्मी घायल

Last Updated 22 Feb 2024 06:31:40 AM IST

पंजाब-हरियाणा सीमा (Punjab-Haryana Border) पर दो प्रदर्शन स्थलों में से एक खनौरी सीमा पर झड़प में एक प्रदर्शनकारी की मौत और लगभग 12 पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद किसान नेताओं ने बुधवार को ‘दिल्ली चलो’ (Farmer Delhi Chalo postponed) मार्च दो दिन के लिए स्थगित कर दिया।


हिंसक प्रदर्शन देख पुलिस की बढ़ी सख्ती, प्रदर्शनकारी किसानों को खदेड़ने के लिए छोड़े आंसू गैस के गोले।

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर (Sarvan Singh Pandher) ने कहा कि वे शुक्रवार शाम को आगे की रणनीति तय करेंगे।

दूसरी ओर बुधवार को हरियाणा पुलिस ने शंभू और खनौरी सीमाओं पर किसानों को अवरोधकों की ओर बढ़ने से रोकने के लिए बुधवार को उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके साथ ही टोहाना बॉर्डर पर तैनात एक और पुलिसकर्मी एसआई विजय कुमार का देर शाम निधन हो गया।

किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा (Baldev Singh Sirsa) ने कहा कि पीड़ित की पहचान पंजाब के बठिंडा जिले के बालोके गांव के निवासी शुभकरण सिंह (21) के रूप में की गई है।

पटियाला स्थित राजिंदर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एचएस रेखी ने संवाददाताओं से कहा कि तीन लोगों को खनौरी सीमाबिंदु से अस्पताल लाया गया था जिनमें से एक की मौत हो चुकी थी। 

उन्होंने बताया कि मृतक के सिर पर चोट लगी थी जबकि अन्य दो लोगों की हालत स्थिर है।

हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि लगभग 12 पुलिसकर्मी उस वक्त घायल हो गए, जब उन पर लाठियों से हमला किया गया और पत्थर फेंके गए। 

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment