PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : PM Modi का ऐलान, 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली' योजना के तहत 1 करोड़ घरों को मिलेगी फ्री बिजली

Last Updated 14 Feb 2024 09:00:51 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूफटॉप सोलर स्‍कीम का ऐलान किया। इस पर सरकार 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए, हम 'पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना' (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) शुरू कर रहे हैं।

75,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश वाली इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देकर 1 करोड़ घरों को रोशन करना है।''

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किया, ''केंद्र सरकार लोगों के बैंक खातों में सीधे दी जाने वाली पर्याप्त सब्सिडी से लेकर भारी रियायती बैंक ऋण तक, यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों पर लागत का कोई बोझ न पड़े। सभी हितधारकों को एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल के साथ समेकित किया जाएगा जो और भी सहूलियतों को बढ़ाएगा।''

इस योजना को जमीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र में रूफटॉप सौर प्रणालियों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस योजना से अधिक आय, कम बिजली बिल और लोगों के लिए रोजगार सृजन होगा।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आइए सौर ऊर्जा और सतत प्रगति को बढ़ावा दें। पीएम ने कहा, ''मैं सभी आवासीय उपभोक्ताओं, विशेष रूप से युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे pmsuryagarh.gov.in पर आवेदन करके 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली' योजना को मजबूत करें।''

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment