कनाडा और भारत के विश्वविद्यालय के बीच साझेदारी कायम करना चाहते हैं : डॉ कृष बुश
एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट ऑफ एनरोलमेंट और यूनिवर्सिटी ऑफ विंडसर कनाडा के सीनियर इंटरनेशनल ऑफिसर डॉ कृष बुश और वहां के डीन ऑफ फैकल्टी बिल वैन हुईस्ट इस समय इंडिया में हैं।
![]() सीनियर इंटरनेशनल ऑफिसर डॉ कृष बुश (फाइल फोटो) |
दोनों देशों यानी इंडिया और कनाडा के बीच कुछ माह पहले हुए राजनैतिक तनाव के बावजूद डॉ बुश चाहते हैं कि इंडिया के स्टूडेंट पहले की तरह कनाडा आते रहें।
उनका कहना है कि वो यहां की यूनिवर्सिटी के संचालकों से मिलकर उनसे बात करेंगे।
उसके बाद वो इंडिया के मेधावी छात्रों से मिलना पसंद करेंगे। छात्रों से विस्तारपूर्वक वार्ता करेंगे। उनका कहना है कि भारतीय विश्वविद्यालयों के साथ वो एक साझेदारी बनाना चाहते हैं। साथ ही साथ वो चाहते हैं कि अकादमिक और शोध में दोनों देशों के विश्वविद्यालय एक दूसरे का सहयोग करें।
वहां के डीन ऑफ फैकल्टी बिल वैन का कहना है कि उनकी यूनिवर्सिटी में वो सभी कोर्सेज हैं, जिन्हें करके स्टूडेंट कहीं भी सफल हो सकते हैं। दोनों देशों के बीच राजनैतिक तनाव को लेकर डॉ कृष बुश का कहना है कि भारत के जो भी स्टूडेंट वहां जाएंगे, उन्हें एक सुरक्षित माहौल मिलेगा।
| Tweet![]() |