Punjab: BSF को मिली सफलता, भारत-पाक सीमा से AK-47 राइफल और 2 मैगजीन की बरामद

Last Updated 20 Jan 2024 01:00:30 PM IST

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खेतों से एक AK-47 असॉल्ट राइफल, दो मैगजीन और 40 कारतूस बरामद किए।


पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur BSF News) में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने सीमा पार से आतंक फैलाने वालों के नापाक मंसूबों को सफलतापूर्वक विफल करते हुए पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि फिरोजपुर में गिराए हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि फिरोजपुर जिले के सीमावर्ती इलाके में 18-19 जनवरी 2024 की रात के दौरान एक ड्रोन गतिविधि के बारे में जागरूकता के परिणामस्वरूप बीएसएफ सैनिकों द्वारा एक विस्तृत तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी हुई।

बीएसएफ जवानों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान शाम को एक खेत से एक बड़ा पैकेट जिसे सावधानीपूर्वक सफेद रंग की बोरी रेत की थैली में लपेटा गया था, बरामद हुआ। पैकेट को सावधानी से खोलने पर उसके अंदर से एक एके-47 असॉल्ट राइफल, दो मैगजीन, चालीस कारतूस और चालीस हजार रूपए की भारतीय मुद्रा बरामद हुई है।

एक दिन पहले फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर गश्त के दौरान बीएसएफ जवानों ने 3 किलो हेरोइन जब्त की थी।

पंजाब पाकिस्तान के साथ कांटेदार तार की बाड़ वाली 553 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है।



वार्ता/आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment